HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : नई कार्यकारणी का गठन, अध्यक्ष अनुराग, उपाध्यक्ष अभिषेक, सचिव चन्दन...

हल्द्वानी : नई कार्यकारणी का गठन, अध्यक्ष अनुराग, उपाध्यक्ष अभिषेक, सचिव चन्दन बने

हल्द्वानी| सनबीम सीनियर सेकंडरी स्कूल में सीबीएसई सहोदया उत्थान काम्प्लेक्स हल्द्वानी की प्रथम वार्षिक बैठक आज शुक्रवार को हुई। बैठक में अमर मेमोरिल स्कूल नयागांव, पीएसएन सीनियर सेकेंडरी लामाचौड़, दि मास्टर्स स्कूल पनियाली, सनबीम सीनियर सेकंडरी स्कूल हिम्मतपुर तल्ला, वेंडी सीनियर सेकंडरी स्कूल गौलापार, स्कॉलर्स अकादमिक होम छड़ायल, श्री साई पब्लिक स्कूल बजवालपुर, दून कॉन्वेंट स्कूल गौजाजाली के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य शामिल हुए।

बैठक में आगामी सत्र 2023-2024 के लिए नई कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष अनुराग पांडेय को, उपाध्यक्ष अभिषेक मित्तल, सचिव चन्दन सिंह रैकवाल, संयुक्त सचिव हेमंत शाह, कोषाध्यक्ष डॉ. विकल बवाड़ी को मनोनीत किया गया। यह कार्यकाल आगामी सत्र 2023-2024 के लिए है।

बैठक में एच बी पंत, भुवन चंद्र पांडेय, कंचन भट्ट, जगदीश चंद्र पंत एवं शिकंदर खान उपथित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments