हल्द्वानी (बड़ी खबर) : काठगोदाम बाईपास से लालकुआं तक फ़िल्मी अंदाज में ट्रक का पीछा कर वन विभाग ने पकड़ा लीसा से भरा ट्रक

हल्द्वानी। आज बुधवार की शाम वन क्षेत्राधिकारी की टीम ने फ़िल्मी अंदाज में काठगोदाम बाईपास से लालकुआं तक वाहन का पीछा करके लीसा से भरा…

हल्द्वानी। आज बुधवार की शाम वन क्षेत्राधिकारी की टीम ने फ़िल्मी अंदाज में काठगोदाम बाईपास से लालकुआं तक वाहन का पीछा करके लीसा से भरा ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, ट्रक चालक मौक से फरार होने में कामयाब रहा। वहीं वन विभाग ने वाहन को सीज कर अग्रिम कार्यवाही कर रहा है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि वाहन में लीसा किसके द्वारा कहां से भरा गया तथा कहां ले जाया जा रहा था। इस अवैध कृत्य में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार शाम 7 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी गौला को सूचना मिली कि काठगोदाम बाईपास नारीमन चौराहे के पास अवैध लीसे से लदा वाहन संख्या UK04 CB-3856 आयशर द्वारा बरेली की ओर लीसा ले जाया जा रहा है तथा इस वाहन में एक बंद केविन बनाया गया है जिसमें लीसे के टिन तथा कट्टे भरे हुए हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

लालकुआं : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 72 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पर टीम द्वारा छिपकर निगरानी की गई। जैसे ही वाहन मौके से रवाना हुआ तो टीम द्वारा उक्त वाहन को पकड़ने के उद्देश्य से पीछा किया गया। यह भांपकर कि उसका पीछा किया जा रहा है, ट्रक चालक द्वारा वाहन को तेजी से बरेली रोड की ओर भगाया गया किन्तु टीम द्वारा वाहन का लगातार पीछा किया गया।

उत्तराखंड : 9वीं के छात्रों में कॉपी को लेकर हुआ विवाद, एक छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

मौका पाकर वाहन चालक द्वारा लालकुआं से पहले डिपो नंबर 4 के पास अन्य वाहनों की भीड़ में वाहन को साइड में लगाकर चालक भाग गया। मौके पर टीम द्वारा वाहन को अपने कब्जे में लेकर खाना तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक में बनाए गए बंद केविन को खोल कर देखने पर केबिन में 147 कनस्तर, 4 बड़े प्लास्टिक के ड्रम तथा, 8 प्लास्टिक के कट्टो में भरा हुआ सूखा लीसा बरामद किया।

रूद्रपुर ब्रेकिंग : यहां एसीएमओ ने कराया गदरपुर के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

इस लीसे के अभिवहन से संबंधित कोई विधिक दस्तावेज वाहन की खाना तलाशी में बरामद नहीं हुआ। अतः लीसे के अवैध अभिवहन के लिए वाहन को टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर फर्द तैयार की गई तथा विभागीय संसाधनों से उपरोक्तानुसार लीसे से भरे हुए उक्त वाहन को रेंज परिसर गौला में दाखिल किया।

दिनेशपुर ब्रेकिंग : दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुओं के साथ जा रहा था तस्करी करने, ऐसे आया गिरफ्त में

वाहन उक्त को सीज कर अग्रिम सुसंगत विधिक कार्यवाही गतिमान है। यह पता लगाया जा रहा है कि वाहन में लीसा किसके द्वारा कहां से भरा गया तथा कहां ले जाया जा रहा था। इस अवैध कृत्य में कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट उपराजिक, हेमचंद जोशी वन दरोगा, शंकर दत्त पनेरु वन दरोगा, ललित बिष्ट वन बीट अधिकारी, यशपाल सिंह, भगत, विनय आदि साथ रहे थे।

उत्तराखंड : शिक्षा मंत्री ने जारी किए बागेश्वर के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के नियुक्ति आदेश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *