हल्द्वानी अपडेट। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर निगम हर घर तिरंगा के साथ ही वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने जा रहा है।
नगर निगम सभागार में पार्षदों के साथ बैठक करते हुए मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ प्रत्येक पार्षद को आम के वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है जो सभी 60 वार्डों में लगाए जाएंगे।
ग्रीन हल्द्वानी क्लीन हल्द्वानी के लक्ष्य के मद्देनजर इस योजना पर काम किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही होगी। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में सामाजिक संगठनों व स्कूलों के प्रधानाचार्य सहित सभी पार्षद मौजूद रहे जिनको आम के फलदार वृक्ष भी वितरित किए गए।
यह भी पढ़े – कौन थे देश के पहले आईएएस अफसर? जो बने 21 की उम्र में सिविल सर्वेंट – पढ़े स्टोरी