हल्द्वानी : 30 दुकानों और संपत्तियों में लगाया अतिक्रमण का निशान

हल्द्वानी समाचार | शहर की सड़कों और चौराहों को जाम मुक्त करने को लेकर अभियान जारी है। गुरुवार को लोनिवि की टीम ने सिंधी चौराहे…

Immediately stop Vikas Bharat message, Election Commission directs Center

हल्द्वानी समाचार | शहर की सड़कों और चौराहों को जाम मुक्त करने को लेकर अभियान जारी है। गुरुवार को लोनिवि की टीम ने सिंधी चौराहे से रोडवेज स्टेशन की तरफ नैनीताल रोड से बाईं ओर करीब 30 दुकानों और सरकारी-निजी संपत्तियों में अतिक्रमण का निशान लगाया।

प्रशासन, नगर निगम, लोनिवि और पुलिस की मौजूदगी वाली संयुक्त टीम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बीते 29 दिसंबर से शुरू हुआ था। पहले दिन संयुक्त टीम ने रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड पर मंगलपड़ाव की तरफ कच्चा अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त किया। साथ ही पक्के अतिक्रमण पर निशान लगाकर नोटिस जारी किए। अगले कुछ दिनों तक अतिक्रमण चिह्नीकरण की कार्यवाही चलती रही।

इधर, बीते मंगलवार को देर रात टीम ने सिंधी चौराहे के करीब 20 मीटर हिस्से का पक्का अतिक्रमण हटाया। गुरुवार को लोनिवि की टीम ने सिंधी चौराहे से लेकर मिनी स्टेडियम के गेट तक अतिक्रमण चिह्नित कर निशान लगाया। इस दौरान दुकानों, बिजली विभाग के दफ्तर समेत 30 संपत्तियां चिह्नित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *