NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : आठवीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

हल्द्वानी समाचार | वनभूलपुरा निवासी एक किशोरी की संदिग्ध हालात में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी कक्षा आठ में पढ़ती थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरा की रहने वाली छात्रा को उसके परिजनों ने मंगलवार को एसटीएच में भर्ती कराया था। छात्रा की हालत बेहद नाजुक थी। देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय छात्रा ने अपने भाई को जहरीला पदार्थ खाने की बात फोन करके बताई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।