हल्द्वानी : STH में घायल ई-रिक्शा चालक की मौत
हल्द्वानी। यहां बीते दिनों भोटिया पड़ाव में एक ई-रिक्शा से कार टकरा गई थी, जिसमें ई-रिक्शा चालक घायल हो गया था। घायल ने शुक्रवार देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मूल रूप से खीरियाघासी लखीमपुर खीरी निवासी 35 वर्षीय शिव कुमार पुत्र श्रीकृष्ण लंबे समय से रामपुर रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय के पास रहकर यहां ई-रिक्शा चला रहा था। वह परिवार से दूर यहां अकेला रहता था।
बीती बुधवार को भोटिया पड़ाव के पास एक अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें शिव कुमार गंभीर घायल हो गया। उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने हल्द्वानी में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
उत्तराखंड में होमगार्ड्स को मिलेगा फायदा, 6 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के आदेश जारी
18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी बूस्टर डोज, देने होंगे इतने रूपए