HomeUttarakhandNainitalभवाली : 13 से 16 जून तक आंगनबाड़ी और 15 जून को...

भवाली : 13 से 16 जून तक आंगनबाड़ी और 15 जून को स्कूल बंद, डीएम वंदना ने लिया कैंची धाम मेले की तैयारियों का जायजा

हल्द्वानी/भवाली | आगमी 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियों का जायजा आज गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना ने लिया। इस दौरान डीएम वंदना ने नैनीताल बैंड से सैनिटोरियम होते हुए कैंची धाम (Kainchi Dham) तक नवनिर्मित बाईपास सड़क, पार्किंग का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कैंची धाम मेले की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश

डीएम वंदना ने अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार पांडेय को सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए 12 जून तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आगमी 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले को ध्यान में रखते हुए अधिकारी यातायात, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, पार्किंग, मोबाइल शौचालय, सुरक्षा व्यवस्थाओं का भली-भांति जायजा लेते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि मेले के दौरान अव्यवस्था ना बने।

13 से 16 जून तक आंगनबाड़ी और 15 जून को स्कूल बंद

डीएम वंदना (DM Vandana) ने मेले के दौरान भवाली से खैरना मार्ग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को 13 से 16 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों को मेले के दिन (15 जून) बंद रखे जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

भीमताल से भवाली तक यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश

उन्होंने पुलिस, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग को भीमताल से भवाली, सड़क मार्ग के दोनों ओर अवस्थित ढंग से खड़े वाहन, रेडी ढैली, मलवा, जिनसे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही हो उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भूमियाधार अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा यातायात व्यवस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से प्लानिंग बनाने के लिए सम्बन्धित ट्रेफिक इंजीनियरिंग से समन्वय बनाते हुए यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम पारितोष वर्मा, एसपी जगदीश चंद्र, उपप्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार, ईओ नगर पालिका संजय वर्मा व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हल्द्वानी: कमिश्नर के निर्देश पर RTO का एक्शन, 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments