हल्द्वानी न्यूज़ : जिलाधिकारी ने किया आयुष्मति योजना का शुभारम्भ, महिलाओं को मिलेगा लाभ

हल्द्वानी। दूसरों के घरों में काम एवं मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल हेतु आयुष्मति योजना का शुभारम्भ जिलाधिकारी…

हल्द्वानी। दूसरों के घरों में काम एवं मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल हेतु आयुष्मति योजना का शुभारम्भ जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी) राजपुरा में किया। कार्यक्रम में 50 महिलाओं की जांच की गई तथा कामकाजी महिलाओं को पोषण किट, आयुष्मति आईडी कार्ड जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि आयुष्मति योजना के अन्तर्गत घरों में काम करने वाली एवं दैनिक मजदूरी करने वाली महिलायें सप्ताह भर कार्य में जाने के कारण एवं अपनी मजदूरी खोने की डर से बीमार होने के बावजूद भी समय से अपना इलाज नहीं करवा पाती है, तथा गरीब होने के कारण निजी चिकित्सालयों में उपचार कराने में भी असमर्थ होती है। गरीब, अशिक्षा, जानकारी व जागरूकता के अभाव में तथा अपने स्वास्थ्य से समझौता करने के कारण स्वास्थ्य देखभाल में लापरवाही के कारण इन महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित अनेक गम्भीर बीमारियों के होने की सम्भावना होती है।

उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं का आयुष्मति योजना के अन्तर्गत पीएचसी में निशुल्क जांच एवं दवाओं के साथ ही पोषण व आयरन किट दिये जायेंगे साथ ही स्वास्थ्य काउन्सलिंग व विभिन्न योजनाओं की जानकारियां भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी कामकाजी गरीब महिलाओं को आयुष्मति आईडी कार्ड बनाये गये हैं जिसको दिखाकर चिकित्सालयों में बिना लाइन में लगे जांच एवं उपचार के साथ ही निशुल्क दवायें भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारी जांच हेतु प्राइवेट चिकित्सालय में भी जांच कराई जायेगी। फिजिशियन की सलाह पर निजी चिकित्सालयों से पांच हजार तक की जांच कराई जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक शुक्रवार को रोस्टर निर्धारित करते हुए प्रति घंटे 10-10 महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की जायेगी ताकि अधिक भीड-भाड ना हो सके। उन्होंने कहा कि आयुष्मति योजना का खाका जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा तैयार किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने कामकाजी महिलाओं से योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घरों में काम करने वाले एवं दैनिक मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए जनपद में जिलाधिकारी की पहल पर आयुष्मति योजना 27 फरवरी को लांच की गई।

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण इस पर कोई कार्य किया जाना सम्भव नहीं हो पाया। जिसका शुभारम्भ पीएचसी अर्बन राजपुरा में मंगलवार को जिलाधिकारी ने किया गया। आयुष्मति योजना के अन्तर्गत ऐसी घरेलु, मजदूरी, कामकाजी महिलाओें का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष कैम्प लगाये जायेंगे तथा कैम्प में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही जांचें, दवाये, नैपकीन आदि के साथ ही पौष्टिक आहार किट का भी वितरण किया जायेगा। डा. रश्मि पंत ने बताया कि कामकाजी महिलाओें के पोषण स्तर के सुधार के लिए आवश्यकतानुसार आयरन व अन्य पोष्टिक सामग्री का भी वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कैम्पों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के साथ ही मेडीकल मोबाइल वैन भी उपलब्ध रहेगी।

महिलायें कैम्प में सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही मास्क पहनकर अवश्य आयें। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बताया कि राजपुरा एवं राजेन्द्र नगर क्षेत्र के 603 कामकाजी महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिनके आयुष्मति आईडी कार्ड भी बना दिये गये है। पोषण विशेषज्ञ तुलिका जोशी ने पोषण सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां देते हुए कहा कि महिलाओं का जब सही पोषण होगा तभी देश रोशन होगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, सीएमएस महिला चिकित्सालय डा. ऊषा जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. टीके टम्टा, प्रबन्धक बाॅम्बे हास्पिटल डा. शैलेन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, प्रोवेशन अधिकारी ब्योमा जैन, सहायक आयुक्त नगर निगम बृजेन्द्र चैहान, सुपरवाइजर कुसुमलता टोलिया, सुशीला ग्वाल, जानकी उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *