हल्द्वानी : अधिवक्ता उमेश की हत्या करने वाला दिनेश नैनवाल गिरफ्तार

हल्द्वानी | सोमवार की रात लामाचौड़ के पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या करने वाले तहेरे भाई दिनेश नैनवाल को हल्द्वानी…

हल्द्वानी : अधिवक्ता उमेश की हत्या करने वाला दिनेश नैनवाल गिरफ्तार



हल्द्वानी | सोमवार की रात लामाचौड़ के पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या करने वाले तहेरे भाई दिनेश नैनवाल को हल्द्वानी पुलिस ने मंगलवार देर रात फार्मग्रिल रेस्ट्रोरेन्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा था। दिनेश नैनवाल के पास से पुलिस को 1 अवैध तमंचा 312 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में दिनेश नैनवाल ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारों द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमें आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण मैंने 7 अक्टूबर की देर रात कमलुवागांजा रामलीला ग्राउंड में गुस्से में आकर उसे गोली मार दी।

पुलिस टीम में

1- उ.नि. विजय सिंह मेहता (थानाध्यक्ष/विवेचक)
2- उ.नि. नीरज भाकुनी (धानाध्यक्ष वनभूलपुरा)
3- उ.नि. पंकज जोशी (थानाध्यक्ष कालाढूंगी)
4- उ.नि. संजीत राठौर (प्रभारी एस.ओ.जी)
5- उ.नि. बलवंत कम्बोज (प्रभारी चौकी आर.टी.ओ)
6- हे.का. ललित श्रीवास्तव एसओजी
7- कानि. चन्दन नेगी (SOG)
8- कानि. धीरज सूगडा (मुखानी)
9- कानि. गणेश गिरी (मुखानी)
10- कानि. सुरेश देवडी (मुखानी)
11- कानि. अनूप तिवारी (मुखानी)
12- कानि. प्रवीण सिंह (मुखानी)
13- कानि. जीवन कुमार (मुखानी)
14- का. अरविन्द बिष्ट एसओजी
15- का. राजेश बिष्ट एसओजी

ब्रेकिंग : लालकुआं के होटल में मृत मिली हल्द्वानी निवासी युवती

हल्द्वानी : अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई फरार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *