हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन, 06 युवक गिरफ्तार

📌 अवैध तमंचे, कारतूस बरामद सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/रामनगर। इन दिनों युवाओं में कुछ भी करके सोशल मीडिया में छाने की होड़ मची हुई है। ऐसा…

हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन, 06 युवक गिरफ्तार

📌 अवैध तमंचे, कारतूस बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/रामनगर। इन दिनों युवाओं में कुछ भी करके सोशल मीडिया में छाने की होड़ मची हुई है। ऐसा ही कुछ रामनगर के कुछ लड़कों ने किया। इन्होंने अपनी साख जमाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन किया। जिस पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अवैध हथियारों से दहशत फैलाने और भय का माहौल उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गत रात सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सोशल मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन से भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीम ने 02 मामलों में 06 युवकों को गिरफ्तार किया। अवैध हथियार भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इन आरोपियों के पास से 06 देशी अवैध तमंचे, 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों का भय दिखाकर क्षेत्र में अपनी साख बनाने की कोशिश कर रहे थे।

आरोपियों में से योगेश सागर उर्फ मंकू के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है। प्रथम मामले में 04 लोगों को तथा दूसरे मामले में 02 युवकों को गिरफ्तार कर थाना रामनगर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पहले मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी-

1. अनुज सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर कालोनी रामनगर उम्र 19 वर्ष

2. योगेश सागर पुत्र श्री छत्रपाल सागर निवासी लूटाबढ़ रामनगर नैनीताल उम्र 19 वर्ष

3. अंकुश पुत्र भाग्यशाली निवासी नई बस्ती पूछड़ी रामनगर उम्र 18 वर्ष

4. राशिद पुत्र बाबू खान निवासी टाडा मल्लू रामनगर नैनीताल उम्र 18 वर्ष

इनसे 04 अवैध देशी तमंचे और 09 जिन्दा कारतूस बरामद हुए

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, एसआई नीरज चौहान, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद के अलावा कांस्टेबल प्रयाग कुमार, जसवीर सिंह, बिजेन्द्र गौतम, विक्रम कुमार व भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

दूसरे मामले में गिरफ्तारी-

1. सोनू अधिकारी पुत्र राम सिंह निवासी लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष

2. सूर्य बिष्ट पुत्र ललित बिष्ट निवासी लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष
इनसे 02 अवैध देशी तमंचे 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मौ. यूनुस, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल महबूब आलम मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *