हल्द्वानी ब्रेकिंग : उप कारागार में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, मचा हड़कंप

हल्द्वानी। हल्द्वानी उप कारागार में बंद विचाराधीन बंदी की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उसे एसटीएच लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार के अनुसार वार्ड नंबर 4 सितारगंज निवासी 54 वर्षीय तुफैल अहमद पुत्र अब्दुल करीम बीते वर्ष 8 जुलाई से हल्द्वानी जेल में पॉस्को एक्ट में बंद था। गुरुवार सुबह वह नाश्ता करने के बाद कैदियों के साथ बैठा था। तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड में इन 10 भाजपा विधायकों के कटे टिकट, इनको मिला मौका
आनन-फानन में जेल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक सतीश सुखिजा ने बताया प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना माना जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
Uttarakhand : साइकिलिंग कर रही महिला से सरेराह छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज