HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में लटका मिला युवक का शव

हल्द्वानी : पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में लटका मिला युवक का शव

हल्द्वानी समाचार | यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग स्थित पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखा हुआ है।

इधर मामले की जानकारी देते हुए काठगोदाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक फिरोज आलम ने बताया कि सोमवार दोपहर रानीबाग निवासी ग्रामीण युवक योगेश रजवार को पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा जिसकी सूचना उसने काठगोदाम पुलिस को दी।

सूचना मिलने के तुरंत बाद उनके नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां रस्सी से शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे पुलिस टीम ने नीचे उतारा वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की उम्र 40-45 वर्ष होगी। प्रथम दृष्टया शव एक-दो दिन पुराना ही है। युवक हाफ टी-शर्ट और खाकी पेंट पहने हुए है, उन्होंने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शव की शिनाख्त कराई जा रही है। इधर पुलिस टीम में कांस्टेबल गोविन्द आर्य, महेश बृजवाल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments