हल्द्वानी| विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विजडम इंटर हाउस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम (येलो हाउस ), आर्यभट्ट हाउस (ग्रीन हाउस), सीबी रमन हाउस (रेड हाउस), जेसी बोस हाउस (ब्लू हाउस) की टीमों ने भाग लिया।
मैच का आगाज आर यस पोखरिया (मैनेजर )व त्रिवेणी चंद कबडवाल (प्रधानाचार्य )द्वारा किया गया। जिसमें पहला मैच आर्यभट्ट हाउस (ग्रीन हाउस) व सीवी रमन हाउस (रेड हाउस) के बीच खेला गया। जिसकी विजेता सीवी रमन हाउस टीम रही। दूसरा मैच जेसी बोस हाउस व एपीजे अब्दुल कलाम के बीच खेला गया यह मैच टाई रहा जिसका निर्णय सुपर ओवर के माध्यम से निकला और एपीजे अब्दुल कलाम (येलो हाउस) ने शानदार खेल खेलते हुए मैच को जीत लिया। यह दोनों टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल मैच में जगह बनाई।
फाइनल मैच सीवी रमन हाउस (रेड हाउस) वह जेसी बोस हाउस (ब्लू हाउस) के बीच खेला गया जिसमें जेसी बोस हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 39 रन ही बना सकी। जबकि जेसी बोस हाउस (ब्लू हाउस) की ओर से हेमंत (3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट) दीपचंद (2 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करी।
इस आसान से लक्ष्य को सचिन की तूफानी बल्लेबाजी (18 रन 6 गेंद) के बदौलत जेसी बोस हाउस (ब्लू हाउस) ने चार ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच सचिन को चुना गया। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रंजीत सिंह नेगी, पीटीआई एवं राजकुमार का अहम योगदान रहा।