हल्द्वानी ब्रेकिंग : गुलदार की शिकार महिला का शव जंगल से बरामद, पंचनामा कार्रावाई जारी
हल्द्वानी। गौला बैराज से सटे जंगल में महिलाओं के साथ घास लेने गई 52वर्षीय महिला की गुलदार ने हत्या कर दी है। उसका शव जंगल से क्षति विक्षित हालत में बरामद किया गया है। यह जंगल वन विभाग के मनौरा रेंज के अंतरगत आता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह काठगोदाम निवासी पुष्पा सांगुडी पत्नी स्वर्गीय मोहन सिंह सांगुडी अपने पशुओं के लिए आस पड़ोस की महिलाओं के साथ चारा लेने जंगल गई थी कि इसी दौरान पुष्पा पर गुलदार ने हमला कर दिया, गुलदार उसे घसीटते हुए जंगल में ले भागा।
पुष्पा के चीखने की आवाज सुनकर महिलाएं वहां पहुंची और शोर मचाने लगीं। लेकिन तब तक गुलदार ने पुष्पा की हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ वहां से भाग गया।कुछ देर बाद स्थानीय लोग व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस और वन विभाग की टीम ने महिला का क्षत विक्षत शव बरामद कर उनसे पंचनामा घर करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?