हल्द्वानी ब्रेकिंग : रूठों को नहीं मना पाई कांग्रेस, संध्या डालाकोटी समेत इन बागियों को पार्टी ने किया निष्कासित

देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से बागी हुए कई नेताओं को कांग्रेस नहीं मना पाई तो अब चाबुक चला दिया है। पार्टी…

देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से बागी हुए कई नेताओं को कांग्रेस नहीं मना पाई तो अब चाबुक चला दिया है। पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में रामनगर से उतरे संजय नेगी, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, रुद्रप्रयाग से पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, यमुनोत्री से संजय डोभाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

कांग्रेस को नामांकन वापसी के दिन सोमवार को पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण समेत पांच प्रमुख नेताओं को पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में बिठाने में सफलता मिली है। वहीं लालकुआं सीट पर संध्या डालाकोटी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चुनाव मैदान में डटी हैं। तकरीबन आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने पार्टी के बागी ताल ठोक रहे हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

रुद्रप्रयाग सीट से पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के खिलाफ खम ठोके हुए हैं। यमुनोत्री सीट पर कांग्रेस के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके संजय डोभाल इस बार पार्टी प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Uttarakhand Breaking : 03 साल के मासूम की संदिग्ध मौत, परिजन बोले, “बंदर उठा ले गया था”

कुछ सीटों पर डटे हैं बागी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को कहा कि कुछ सीटों पर मनाने के बावजूद पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कुछ नेता चुनाव मैदान में मौजूद हैं। उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि पार्टी के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कोर कमेटी में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन समर्पित व्यक्तियों ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नाम वापस लिया है, उनका पूरा सम्मान किया जाएगा।

Budget 2022 Live Updates : टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को मायूसी, कॉरपोरेट को राहत

उत्तराखंड : कश्मकश में भाजपा, अब तक नहीं माने दर्जन भर से अधिक रूठे

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *