HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : आज हुए सड़क हादसे और टेंट हाउस में आग की...

हल्द्वानी : आज हुए सड़क हादसे और टेंट हाउस में आग की घटना पर सीएम ने मुआवजे की घोषणा की

हल्द्वानी समाचार | दिवाली की रात नवाबी रोड स्थित आनंदपुरी फेज 01 वार्ड नम्बर 11 में कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से टेंट हाउस में कार्यरत तीन श्रमिकों की आग में झुलसने से मौत हो गई थी।

हादसे का शिकार हुए तीनों मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से दिए जाने की घोषणा की है।

मृतकों में 25 वर्षीय रोहित पुरी निवासी मोहना गांव नतौला धारी, 38 वर्षीय कृष्णा कुमार निवासी शिवनाथपुरा मालधन और 27 वर्षीय रविन्द्र कुमार निवासी गांधीनगर मालधन शामिल है।

छिड़ाखान-मीडार की सड़क दुर्घटना के 9 मृतक परिवार को 2-02 लाख की आर्थिक सहायता

आज छिड़ाखान मीडार मोटर मार्ग, खनस्यूं में एक कैम्पर / पिकप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने के कारण उसमें सवार 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है एवं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के अन्तर्गत मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।

सांसद अजय भट्ट ने जताया शोक

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल, उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान मार्ग पर सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवारों के लिए गहरी संवेदना प्रकट की। साथ ही इस हादसे में घायल व्यक्तियों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub