हल्द्वानी : कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं

हल्द्वानी। कमिश्नर दीपक रावत ने आज शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता…

हल्द्वानी। कमिश्नर दीपक रावत ने आज शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा पारिवारिक विवाद, टी.सी.(ट्रांसफर सर्टिफिकेट), निजी भूमि विवाद, राजस्व, सड़क, विद्युत, रोजगार, आपदा, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण, समस्या के साथ ही गौलापार क्षतिग्रस्त नहर मरम्मत, टंचिंग ग्राउंड कूड़ा निस्तारण एवं रकसिया नाले से जलभराव आदि से सम्बन्धित सैकडों शिकायतें दर्ज हुई।

इस अवसर पर कमिश्नर ने पूर्व में जनता दरबार में आई शिकायतों के प्रकरण के सम्बन्ध में शिकायकर्ता एवं अधिकारियों को प्रत्यक्ष बुलाकर समस्या का समाधान किया।

गौलापार मुख्य सिंचाई नहर जो विगत वर्ष आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी, वर्तमान तक नहर का कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट के साथ ही क्षेत्र के ग्राम प्रधानों द्वारा आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। आयुक्त रावत ने मुख्य अभियंता सिचाई से दूरभाष पर वार्ता कर मुख्य अभियंता ने बताया कि नहर की मरम्मत हेतु लगभग 5 करोड़ का स्टीमेट शासन को भेज दिया है। आयुक्त ने बताया कि जल्द ही शासन स्तर से स्टीमेट स्वीकृत करा दिया जायेगा।

प्रेमपुर लोशाली ग्राम सभा के लोगों द्वारा आयुक्त को अवगत कराया कि रकसिया नाले का पानी वर्षा काल में उनके घरों के अन्दर आ जाता है। रकसिया नाले की निकासी नहीं होने से यह समस्या वर्षो से चली आ रही है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी शहर का ड्रेनेज प्लान विचाराधीन है। उन्होंने मुख्य अभियंता सिचाई को रकसिया नाले के ड्रेनेज प्लान को शामिल करने के निर्देश दिये तााकि रकसिया नाले में जो पानी आता है उसकी निकासी भाखड़ा नदी में की जा सके।

गौलापार ट्रंचिग ग्राउन्ड सड़क के समीप कूड़ा डाले जाने की शिकायत गौलापार के क्षेत्रीय लोगों द्वारा की गई। जिस पर आयुक्त ने कहा कि विगत माह से सोलिड वेस्ट के टेण्डर नहीं आ पा रहे थे, जल्द ही सोमवार को टेण्डर खुल जायेंगे।

आयुक्त ने कहा कि जनपद दरबार में भूमि जालसाजी के लगभग 25 केस आ चुके हैं। रावत ने सभी जिलाधिकारियों से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की है जल्द ही भूमि जालसाजी कमेटी में प्रस्ताव रखे जायेंगे। आयुक्त ने कहा कि भूमि सम्बन्धित वाद जो वर्षो से न्यायालयों में लम्बित हैं समयबद्ध तरीके से उनका समाधान करने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिये।

वार्ड न. 2 कालाढूंगी निवासी रंजीत कौर ने अपने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि वर्ष 2019 में उनका विवाह पंजाब में हुआ था, विवाह के उपरान्त ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज की मांग की गई, वर्ष 2020 से पति का घर छोडकर मायके आ गई थी। न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया कि 6 हजार रूपये प्रतिमाह भरण पोषण दिया जाए, अभी तक पति द्वारा भरण पोषण नहीं दिया गया है। जिस पर आयुक्त ने एसएसपी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आदर्श कालोनी जज फार्म के लोगों द्वारा कहा कि उनके आवासीय क्षेत्र में हाईटेक मशरूम प्लांट लगाया गया है जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है। जिस पर आयुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिये।

जनता दरबार में घरेलु समस्याओं के साथ ही स्थानान्तरण, जमीनी विवाद, आर्थिक सहायता आदि के दर्जनों समास्याओं का आयुक्त द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़े: दर्दनाक : चोरी के आरोप से आहत 14 साल के मासूम ने कर ली आत्महत्या


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *