हल्द्वानी। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर काठगोदाम सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ राहत, बचाव एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। आपदा से प्रभावित मार्गों, बिजली और पेयजल की क्षतिग्रस्त लाइनों को अतिशीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आपदा राहत बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी अधिकारी लापरवाह पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Uttarakhand, जरूरी सूचना : यहां इन तारीखों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिये डिटेल
उन्होंने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में साफ कह दिया है कि धरातल पर आपदा प्रभावितों के बीच सभी अधिकारी खुद पहुंचे, सीएम के मुताबिक वह खुद आपदा प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से फीडबैक ले रहे हैं और हर संभव मदद का भरोसा भी दे रहे हैं।
उत्तराखंड : यहां पेशाब करने से रोका तो दुकानदार पर झोंक दिया पिस्तौल से फायर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद में सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी, और ऐसा लग रहा है कि अगले 5 दिनों में प्रदेश की सभी व्यवस्था सामान्य हो जायेंगी, यही नहीं अगले 2 दिन में आपदा से प्रदेश में हुए नुकसान का पूरा आंकलन हो जाएगा।
Uttarakhand : मेला देखने आई महिला को अंजान लड़के ने थमा दिया गिफ्ट, पब्लिक ने जमकर पीटा