HomeAccidentहल्द्वानी : बहन की शादी में जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना...

हल्द्वानी : बहन की शादी में जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

हल्द्वानी समाचार | बहन की शादी में जा रहे भाई की लालकुआं से आगे नगला दवाई फार्म के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं पत्नी व बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट (चहज) निवासी 36 वर्षीय धीरज जोशी दिल्ली की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे और वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 8 दिल्ली में रहते थे। परिजनों के मुताबिक गंगोलीहाट में ही रहने वाली धीरज की चचेरी बहन की शादी होनी थी और शादी में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार को दिल्ली से निकले थे।

धीरज गंगोलीहाट जाने से पहले नारायणपुर गुमटी स्थित अपनी ससुराल गए। शनिवार को सुबह 7 बजे वह अपनी ससुराल से गंगोलीहाट के लिए निकले थे। कार में धीरज के अलावा उनकी पत्नी व दोनों बच्चे सवार थे। सभी वाया टनकपुर होते हुए गंगोलीहाट को निकले थे। बताया जाता है कि कार जैसे ही लालकुआं से आगे नगला दवाई फार्म पहुंची, तभी कार के सामने एक स्कूटी सवार आ गया।

स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में धीरज जोशी के सिर में गंभीर चोटें आई। आनन-फानन में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रुद्रपुर तहसीलदार और गदरपुर की प्रभारी तहसीलदार का तबादला

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub