HomeAccidentहल्द्वानी ब्रेकिंग : रामनगर के भंडारपानी में मिला मुखानी के लापता प्रापर्टी...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामनगर के भंडारपानी में मिला मुखानी के लापता प्रापर्टी डीलर का शव, कार भी बरामद


हल्द्वानी। हल्द्वानी से लापता प्रोपर्टी डीलर का शव रामनगर सीतावनी मार्ग पर भण्डारपानी के जंगल में मिला है। घटना स्थल के पास मृतक की कार भी खड़ी मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोटा रेंज के भंडारपानी में वन विभाग के गश्त कर रहे वन कर्मियों ने सड़क किनारे एक कार को खड़ा देखा। कार के अंदर चालक नहीं था।
बागेश्वर ब्रेकिंग : वेलेंटाइन वीक पर प्रेम का पागल रूप आया सामने, लड़की के घर में घुस कर चाकू घोंपा, खुद को भी जख्मी कर गया ओमपुरी

इसकी सूचना वन विभाग ने स्थानीय कोतवाली को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खड़ी कार के आसपास जंगल में तलाश शुरू की। सड़क से लगभग 200 मीटर घने जंगल में एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला। जिसके मुंह से काफी झाग निकल रहे थे।पुलिस ने इसकी शिनाख्त हल्द्वानी निवासी नवल बिष्ट के रूप में की। जो विगत 9 फरवरी को मुखानी थाना क्षेत्र के पनियाली से लापता था। सूचना मिलने पर मृतक के पिता नैन सिंह बिष्ट और परिजन मौके पर पहुंचे और नवल बिष्ट के शव की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की। साथ आए परिजनों ने बताया कि नवल बिष्ट प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और विगत कुछ समय से प्रॉपर्टी के मामले को लेकर काफी तनाव में थे। जिसके चलते संभवत उन्होंने यह कदम उठाया होगा।
हल्द्वानी न्यूज : गुलाबघाटी में बीच सड़क पर खराब हो गया 19 टन सीमेंट लदा ट्रक, फिर सीआरपीएफ, यातायात पुलिस और लोगों ने धकिया कर किया किनारे
पुलिस को मौके से जहरीले कीटनाशक पदार्थ के पैकेट भी मिले। जबकि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मृतक नवल बिष्ट के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हल्द्वानी स्थित नवल के परिवार में नवल की मौत की सूचना मिलते ही नवल की मां आनंदी देवी, पत्नी हंसा बिष्ट,पुत्र हर्षित, उत्सव सहित रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि अनुमान है कि नवल विगत 9 फरवरी को पनियाली हल्द्वानी अपने निवास स्थान से निकला होगा। और रामनगर होता हुआ वह सीताबनी मार्ग से भंडार पानी के पास पहुंचा। जहां उसने घने जंगल में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments