हल्द्वानी। अखंड ब्राहृमण सभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एक बैठक अरूणोदय धर्मशाला में आयोजित की। जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आगामी 20 अक्टूबर को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ब्राहृमण समाज पर सरकार द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया है। इसी के साथ विभिन्न समस्याओं पर मंथन भी किया गया।
बैठक में पं. विजय त्रिपाठी, प. अनंत श्रोत्रीय, प. ओम जाशी, पंकज जोशी, पंकज महतोलिया, बृजेश तिवारी, कार्तिक कर्नाटक, तनुज कर्नाटक, विमल पंत, संतोष कर्नाटक, अनिल उप्रेती, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए सियाचिन में शहीद
Uttarakhand : यहां हाइवे पर खड़े डंपर में घुसा ट्रक, दर्दनाक हादसे में चालक सहित दो की मौत