हल्द्वानी : भाजपा का चुनावी कॉल सेंटर बंद

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में खोला गया भाजपा का चुनावी कॉल सेंटर फिलहाल बंद कर दिया गया है। इस मामले…

Immediately stop Vikas Bharat message, Election Commission directs Center

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में खोला गया भाजपा का चुनावी कॉल सेंटर फिलहाल बंद कर दिया गया है। इस मामले में एआरओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया था।

यूथ कांग्रेस के एक नेता ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए सामान्य प्रेक्षक और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से लिखित शिकायत की थी। यहां से नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार और एआरओ/सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी से इसकी शिकायत की थी। एआरओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। एआरओ ने बताया कि जांच में कॉल सेंटर बंद पाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक स्पष्टीकरण मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *