हल्द्वानी समाचार | जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तय समय के भीतर समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेयजल, सड़क, विद्युत ड्रेनेज सिस्टम, पेंशन, आर्थिक सहायता के मामले के साथ ही लगभग 47 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश जनसुनवाई में दिये।
जनसुनवाई में पूरन चन्द्र बृजवासी निवासी भीमताल ने बताया कि भीमताल में जगह-जगह गन्दगी, मलुवा से वार्डवासी परेशान है। उन्होंने बताया कि मेहरागांव, खुटानी से लेकर नौकुचियाताल, चनौती, पाण्डेगांव आईटीटीआई मार्ग पर आपदा भूस्खलन मानसून सत्र में होता है, नालों की सफाई व ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को नालों की सफाई के साथ ही शहर में ड्रेनेज सिस्टम मानसून से पूर्व सुव्यवस्थित करने तथा लोनिवि को सड़क के आसपास झाडियां कटान करने के निर्देश जनसुनवाई में दिये।
चकलुवा के ग्राम सुरपुर के निवासियों ने बताया कि उनके गांव में एथनॉल आधारित प्लांट स्थापित है जो कि मानकों के अनुरूप नहीं है जिसकी जांच के सम्बंध में जिलाधिकारी ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्लांट स्थापित है या नहीं, इसकी विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराई जाए।
ग्राम प्रधान कोटाबाग निर्मला काण्डपाल ने बताया कि ग्राम खेमपुर ब्लॉक कोटाबाग में पंचायत घर निर्माण हेतु भूमि दानदाता गोविन्द सिंह द्वारा दी गई है। प्रधान ने इस भूमि को पंचायतघर के नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को जांच कर भूमि के नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये।
नारायणनगर राधा कृष्ण कॉलौनी, विकास नगर पश्चिम एवं तिलकनगर निवासियों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में लगभग 20 हजार की जनसंख्या निवास करती है इस क्षेत्र में विगत 10 वर्षो से पेयजल की समस्या बनी हुई है लोगों को टैंकरों के द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है, विधायक निधि के द्वारा ट्यूबवैल स्वीकृत है लेकिन भूमि न होने के कारण ट्यूबवैल नहीं बन पा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि नारायण नगर इन्टर कॉलेज के पीछे वर्ग-4 भूमि को ट्यूबवैल हेतु आवंटित करने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने उपजिलाधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
भीमताल निवासी भास्कर बृजवासी ने बताया कि पांडेय गांव में 13 नाली जमीन का वारिसान न होने पर भी मजदूरों के नाम दर्ज की गई थी जो कि वर्तमान में रद्द कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायगी। जनसुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर हुए हादसे में चली गई दो दोस्तों की जान