Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : चोरी की योजना बनाते और तमंचा-कारतूस के साथ 4 लोग...

हल्द्वानी : चोरी की योजना बनाते और तमंचा-कारतूस के साथ 4 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, मंगलपड़ाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमन उर्फ मोटा पुत्र अतीक अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा को एक अदद तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर और पंकज बेलवाल पुत्र स्वर्गीय त्रिलोचन बेलवाल निवासी लक्ष्मपुर कुंवरपुर थाना चोरगलिया को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी टीम में दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव, एएसआई मान सिंह, कांस्टेबल हितेंद्र वर्मा, कांस्टेबल भूपाल सिंह शामिल रहे।

वहीं टीआरवी स्कूल के पास बरेली रोड बनभूलपुरा में चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस टीम ने 2 व्यक्तियों अरमान पुत्र ताजुद्दीन मोहम्मद निवासी काबुल का गेट इंदिरा नगर बनभूलपुरा और सावन कुमार साहनी पुत्र विश्वेश्वर साहनी निवासी बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त 1 आला नकब सरिया, 1 चाबी का गुच्छा, 1 प्लास, 1 पेचकस व 1 टार्च सामग्री भी बरामद की गई। मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उ.नि. बबीता चौकी मण्डी, कानि. अरूण राठौर, कानि. अमर सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments