हल्दूचौड़ : स्वयंसेवियों ने गांवों में वैक्सिनेशन जागरूकता और रंगोली कार्यक्रम किया प्रदर्शित

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों ने…

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों ने गांवों और घरों में कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन जन जागरूकता अभियान और शिविर स्थल में विभिन्न प्रकार की रंगोली जैसे – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान इत्यादि विषयों पर अपनी रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित किया।

बौद्धिक सत्र का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने दीप प्रज्वलित करते हुए स्वयंसेवियों को सामाजिक कार्यों में इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. विपिन चंद्र जोशी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के विविध आयामों और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.अजीत कुमार सैनी ने स्वयंसेवियों को छात्र जीवन की महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ध्यान केंद्रित करने को कहा।

डॉ.मनोज कुमार जोशी ने शिविर में अनुशासन के नियम बताए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और एनएसएस स्वयंसेवियों ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के शिविरार्थी और महाविद्यालय कार्मिक एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

Uttarakhand : UTET परीक्षा का परिणाम घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

उत्तराखंड : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड : चार आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, उधम सिंह नगर के एसएसपी भी बदले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *