युवाओं को हेयर सैलून प्रशिक्षण, रहना-खाना फ्री; आने-जाने का किराया भी मिलेगा

चमोली | आप अपने गांव मोहल्ले या शहर में अपना रोजगार करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए हैं। युवाओं को हेयर सैलून प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को निःशुल्क आवास, भोजन के साथ ही प्रशिक्षण संस्थान तक आने-जाने का किराया भी दिया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की पहल पर चमोली जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गोपेश्वर के माध्यम से युवाओं को 13 दिवसीय हेयर सैलून प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें पहले बैच में जनपद सभी विकासखण्डों से 24 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।
25 अगस्त से शुरू होगा दूसरा बैच
दूसरे बैच का प्रशिक्षण दिनांक 25 अगस्त 2023 से होना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को निःशुल्क आवास, भोजन के साथ ही प्रशिक्षण संस्थान तक आने-जाने का किराया भी दिया जाएगा। आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने ब्लॉक कार्यालय या आरसेटी गोपेश्वर के दूरभाष नम्बर 7830693071, 9105101440 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
अग्निवीर वायु भर्ती में शामिल होने का एक और मौका, बढ़ाई गई आवेदन की तिथि- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |