JNV Result : जवाहर नवोदय में ज्ञान्श, कोमल और अर्पणा ने किया टॉप

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी Jawahar Navodaya Vidyalaya Nainital CBSE Result जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल में सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत—प्रतिशत रहा। कक्षा…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

Jawahar Navodaya Vidyalaya Nainital CBSE Result

जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल में सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत—प्रतिशत रहा। कक्षा 12 विज्ञान संकाय में ज्ञान्श अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत तथा वाणिज्य में कोमल भट्ट ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। कक्षा 10 में अर्पणा पाण्डेय प्रथम रही।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज कक्षा दस व बारह के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई। तमाम छात्र—छात्राओं ने इस साल भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जनपद नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय का दोनों ही कक्षाओं में परिणाम शत—प्रतिशत रहा है।

विद्यालय प्राचार्य राजसिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा बारह में विज्ञान व वाणिज्य सकाय संचालित है।

⏩ विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर ज्ञान्श अग्रवाल (96.2%) तथा वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान कोमल भट्ट (93%) ने प्राप्त किया।

⏩ विज्ञान संकाय में द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: हिमांशु भट्ट (93.6%) व चन्द्रशेखर (92.2%) रहे।

⏩ वहीं वाणिज्य वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः श्रेया पर्नेक (90%) व राकेश कुमार (87.8%) रहे।

⏩ कक्षा दस के शत-प्रतिशत परिणाम में प्रथम स्थान पर अर्पणा पाण्डेय (97.27), द्वितीय उत्कर्ष सिंह (96.8%) तथा तृतीय स्थान वर्षा तिवारी (95%) ने प्राप्त किया।

विद्यालय के सभी शिक्षकों नारायण सिंह धर्मशक्तू, दुष्यन्त कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, शंकुल भारद्वाज, सुदीप ममगई, रागिनी गोयल, प्रेमशीला सिंह, भूपा सिंह ने सफलता के लिए विद्यालय प्रशासन के मार्ग दर्शन व सहभाग की प्रशंसा की। विद्यालय की उप प्राचार्या प्रभा वर्मा ने सभी शिक्षकों को अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 में 75 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हैं। साथ ही कक्षा 10 में 82 में से 81 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

http://creativenewsexpress.com/brilliant-performance-by-the-children-of-bageshwar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *