CNE SpecialCrimeHimachalUttarakhand
हिमाचल ब्रेकिंग : वीडियो/ नालागढ़ के बर्फानी चौक पर गुंडागर्दी का नंगा नाच
नालागढ़। नालागढ़ के बर्फानी चौक में बीते दिवस दुकानदार और सफाई कर्मचारियों के बीच जम कर लाठी डंडे चले थे। बर्फानी चौक पर चले दिनदहाड़े तेजधार हथियार व पत्थर और डंडे का वीडियो वायरल हो रहा है।
28 सितम्बर को दुकानदार व सफाई कर्मियों के बीच हुआ था, अब खूनी संघर्ष की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है किस तरह तेजधार हथियारों से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में सफाई कर्मियों द्वारा भी पथरावा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस पुलिस की भी कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई का हवाला दे रही है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रास केस दर्ज दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।