Bageshwar News: कई गांवों में गुलदार की दस्तक, ग्रामीण दहशतजदा, वन विभाग से पिंजरा लगाने की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अक्टूबर लगते ही जनपद के विभिन्न गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। गांवों में गुलदार के आतंक से दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
बारिश को मौसम खत्म होते ही गुलदार का आतंक हमेशा बढ़ जाता है। इस बार भी कई गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है। काफलीगैर के सैंज, नगर के नजदीकी गांव बोरगांव, दफौट, माल्ता, चामी, अमसरकोट आदि गांवों में गुलदार का दिखना प्रारंभ हो गया है। गुलदार कई गांवों में मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। माल्ता के प्रधान गणेष रावत, चामी के शंकर पांडे ने बताया कि सायं होते ही गुलदार गांवों में दिख रहा है रात भर आबादी में गुलदार की दहाड़ सुनाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि गुलदार के आतंक से महिलाएं खेतों में जाने से कतरा रही हैं। इन दिनों बच्चों के स्कूल से आने में सायं हो जाती है, परंतु गुलदार के चलते उनको खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने बताया कि जाड़ों में गुलदार का आतंक बढ़ जाता है। ग्रामीणों को सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सुबह व सायं बच्चों को घरों से बाहर न निकलने देने, घरों के आसपास की झाडि़यों की सफाई करने व बाहर की ओर प्रकाश की व्यवस्था करने की अपील की है।