Bageshwar News: गौशाले में घुस मवेशियों पर गुलदार का हमला, ग्रामीणों ने हो—हल्ला कर भगाया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला मुख्यालय से लगे ग्राम मल्ला मनकोट में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने शनिवार की रात ललित चौबे के गौशाले…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मल्ला मनकोट में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने शनिवार की रात ललित चौबे के गौशाले में बंधी बकरी पर हमला कर दिया। इस बात की भनक पशुपालक को लग गई। उन्होंने अंदर से हल्ला मचाया।

उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। गुलदार मवेशी को घायल अवस्था में छोड़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों खेती बाड़ी का काम चल रहा है। गुलदार के डर से लोग बाहर अकेले में जाने से डर रहे हैं। हरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, उमा गुरानी, हेमलता देवी, प्रेम चन्द्र, रमेश चंद्र ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *