घर की छत पर खड़े युवक पर गुलदार का हमला, बहन को बचाने के प्रयास में हुए घायल

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत यहां दोपहर के वक्त घर की छत पर खड़े युवक पर गुलदार झपट पड़ा। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, लेकिन इस…

गुलदार की दहशत

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

अस्पताल में उपचार कराता घायल युवक

यहां दोपहर के वक्त घर की छत पर खड़े युवक पर गुलदार झपट पड़ा। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, लेकिन इस हमले में वह घायल हो गये। यह हादसा तब हुआ जब वह अपनी बहन को गुलदार के हमले से बचाने का प्रयास कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला अल्मोड़ा जनपद की तहसील रानीखेत के विकासखंड ताड़ीखेत के गांव गढ़ोली का है। घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस गुरुवार को गांव में एक गुलदार घुस आया। उसे देखने के लिए लोग इधर—उधर जमा हो गये। गांव के ही कुलदीप सिंह कार्की भी मकान की छत पर अपने परिजनों व अन्य ग्रामीणों के साथ खड़े थे। इसी बीच गुलदार ने उनकी चचेरी बड़ी बहन बबीता पर हमले का प्रयास किया। उसे बचाने के लिए कुलदीप बीच में आ गये। जिसके बाद गुलदार उन पर झपट पड़ा और उसने उन्हें जगह—जगह पंजे मारकर घायल कर दिया। हालांकि शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। यह घटना दोपहर 2.30 बजे की है।

इसी बीच ग्राम प्रधान, सुरेश सिंह कार्की, शिव नाथ और ग्रामीण उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रानीखेत अस्पताल जाये। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि गुलदार ने कुलदीप को दांत और पंजे लगाए हैं, जिससे उन्हें जिन्हें काफी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा को दे दी गई है। फिलहाल इलाके में पिंजड़ा लगा दिया गया है और वन विभाग की टीम वहां तैनात है। इधर तहसीलदार ने भी वन क्षेत्राधिकारी को उचित कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। भरी बसावत वाले इलाके में तमाम लोगों के बीच गुलदार के इस हमले से लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि कुलदीप दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं, लेकिन इन दिनों गांव में आये हुए हैं। इधर ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार कई रोज से गांव में आतंक मचाए है। इससे पूर्व उसने एक गाय के बछड़े को भी अपना निवाला बना लिया। तब से वह रोज गांव में आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *