अल्मोड़ा। यहां डूंगरी के उडल गांव में एक दो साल के बीच के बच्चे को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने का ताजा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि इस मासूम को गुलदार मां की गोद से उठा ले गया। इस मासूम का शव उसके घर से 300 मी. दूर जंगल में पड़ा मिला। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक आज सोमवार को सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि यह घटना आज 3 बजे के आस—पास की है। बच्चे की मां हेमा मेहरा अपने 2 साल के बच्चे को गोद में लेकर घर के बरामदे पर बैठी थी। तभी घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर बच्चा उसकी गोद से छीन लिया। जब तक मां कुछ समझ पाती गुलदार उनकी नन्ही जान को लेकर जंगल में ही कहीं ओझल हो गया। इसके बाद जब गांव वालों की मदद से तलाशी ली गई तो घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर जंगल में बालक का शव मिला।बताया जरा है कि दीपक मेहरा व हेमा मेरा की हाल में ही एक बालिका भी हुई है। जिसका दो दिन पूर्व ही नामकरण हुआ था। इस घटना के बाद से नामकरण की खुशी गम में तब्दील हो गई है। घटना के बाद से प्रभावितों के घर पर भारी भीड़ जमा है। वन विभाग के तमाम आला अधिकारी मौके पर ही जमे हैं। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र विकासखंड भैसियाछाना के अंतर्गत आता है। रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद वन विभाग अपनी अग्रिम कार्रवाई करेगा।
ह्रदयविदारक : मां की गोद से मासूम को छीन ले गया गुलदार, विभत्स हालत में मिला शव, गम में तब्दील हो गई नामकरण की खुशी
अल्मोड़ा। यहां डूंगरी के उडल गांव में एक दो साल के बीच के बच्चे को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने का ताजा अपडेट आया है।…