बागेश्वर ब्रेकिंग: शावकों के साथ दिनदहाड़े गांव में धमका गुलदार, अफरा—तफरी

👉 हो—हल्ले के बाद भी गांव में ही डेरा डाला, ग्रामीण दहशतजदा👉 भयभीत ग्रामीणों ने लगाई गुलदार पकड़ने की पुरजोर गुहार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले…

Uttarakhand : आंगन में खेल रहे मासूम को उठा ले गया गुलदार, घर से दूर मिला शव

👉 हो—हल्ले के बाद भी गांव में ही डेरा डाला, ग्रामीण दहशतजदा
👉 भयभीत ग्रामीणों ने लगाई गुलदार पकड़ने की पुरजोर गुहार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ ब्लाक के गुमची गांव में शावकों के साथ गुलदार अचानक आ धमका। गुलदार ने गांव में जमकर आतंक मचाया। गुलदार की दहाड़ से ग्रामीण सहमे हैं। इस घटना से गांव में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

गुमची गांव में बुधवार को दिनदहाड़े अचानक गुलदार शावकों के साथ आ धमका। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गुलदार की दहाड़ से ग्रामीण भयभीत हो गए। गुलदार दिनभर गांव में घूमता रहा। ग्रामीणों ने काफी हो-हल्ला मचाया। फिर भी गुलदार नहीं भागा। बमुश्किल गुलदार आसपास की झाड़ियों में छिप गया। गांव में गुलदार के आने से ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है। ग्रामीण अपने पालतू जानवरों के साथ ही बच्चों के प्रति भी चिंतित हैं। महिलाएं खेतों से घास लाने में डर रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता भुवन मिश्रा, गोपाल सिंह दानू, अभय, विद्या देवी आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर शीघ्र गुलदार को पकड़कर बड़ी जनहानि होने से लोगों को बचाने की अपील की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि गांव में वन विभाग की टीम भेजी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *