बागेश्वर: ब्रांड एंबेसडर मिश्रा व कप्तान प्रदीप गुरुरानी सम्मानित

👉 स्वच्छता पखवाड़े में दिया गया सराहनीय सहयोग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले नगर पंचायत गरुड़ ने स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सदन मिश्रा व कप्तान प्रदीप…

ब्रांड एंबेसडर मिश्रा व कप्तान प्रदीप गुरुरानी सम्मानित

👉 स्वच्छता पखवाड़े में दिया गया सराहनीय सहयोग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले नगर पंचायत गरुड़ ने स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सदन मिश्रा व कप्तान प्रदीप गुरूरानी को सम्मानित किया। उन्हें शॉल ओढ़ाया गया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया।

नगर पंचायत ने गत माह 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया। इसके लिए समाजसेवी सदन मिश्रा को नगर पंचायत ने ब्रांड एंबेसडर व युवा प्रदीप गुरुरानी को कप्तान नियुक्त किया। दोनों ने स्वच्छता पखवाड़े में सराहनीय योगदान दिया। नगर पंचायत ने दोनों को एक समारोह में सम्मानित किया। इस दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ सहायक किशन सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी, दिनेश जोशी, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित थे।
महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान

उधर राजकीय महाविद्यालय कांडा में भी स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। बुधवार को विद्यार्थी और प्राध्यापकों ने अभियान चलाया। प्राचार्य डा. मधुलिका पाठक ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ मन व तन का आधार होता है। विद्यार्थियों ने कालेज परिसर के आसपास उगी गाजर घास और झाड़ियों का कटान किया। पालीथिन कूड़ा एकत्र किया। रास्तों, धारों और अन्य जलस्रोतों की सफाई की। पेड़ों के संरक्षण को जाली लगाई। उनके आसपास फैली गंदगी को साफ किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम का उद्देश्य और मानव जीवन में महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह आस-पड़ोस के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें। इस दौरान कैलाश चंद्र आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *