गंगोलीहाट/सी.एन.ई. न्यूज। खेत में गये एक युवक पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सांयकाल भूलीगांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र सिंह नित्य की तरह घास इत्यादि लेने के लिए अपने खेत में गये थे। वह अपने कार्य में व्यस्थ थे, तभी घात लगाये एक गुलदार ने उन पर छलांग लगा दी। उससे पहले की वह कुछ समझ पाते गुलदार ने उनके सिर और मुंह पर जोरदार हमला कर उन्हें लहुलुहान कर दिया। उनके द्वारा जोर—जोर से चिल्लाने पर आस—पास के खेतों से ग्रामीण दौड़ आये। जब सबने मिलकर हल्ला मचाया तो गुलदार उन्हें घायल अवस्था में छोड़ वापस जंगल की ओर भाग गया। लहुलूहान अवस्था में राजेन्द्र सिंह को निजि वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कई घंटों तक उनका उपचार किया। वहां कार्यरत चिकित्सक डॉ. जीएस अधिकारी के मुताबिक युवक के सिर पर गंभीर चोट है। उसे कुल 23 टांके लगे हैं। उसके बांये हाथ में गुलदार ने अपने दांत लगाये हैं। इधर इस घटना के बाद से समूचे क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार का यहां लंबे समय से आतंक है। उन्होंने आशंका जाहिर करी है कि जिस तरह से इस गुलदार ने हमला किया उससे साबित हो चुका है कि वह किसी कारण से आदमखोर हो चुका है और भविष्य में बड़ा खतरा साबित हो सकता है। उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
बिग ब्रेकिंग : खेत गये युवक पर झपटा गुलदार, लहुलूहान हालत में अस्पताल भर्ती
गंगोलीहाट/सी.एन.ई. न्यूज। खेत में गये एक युवक पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया…