सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमेश्वर क्षेत्र के बूंगा में एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। गुलदार के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। यह मामला आज गुरूवार सुबह का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चनौदा न्याय पंचायत के बूंगा निवासी कला देवी (65 वर्ष) जंगल में पिरूल लेने गई थी, जहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। कला देवी के शोर करने पर गुलदार वहां से भाग गया। वहीं शोर सुनकर आसपास की महिलाएं भी मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए। जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने तथा घायल महिला को मुआवजा देने की मांग की है।