- मूल जनपद वापसी, सुरक्षित भविष्य का जारी करें शासनादेश
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
मूल जनपदों में वापसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज जनपद के समस्त अतिथि शिक्षक कार्य बहिष्कार पर रहे। अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट को ज्ञापन भी सौंपा।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अतिथि शिक्षक अपने भविष्य के प्रति आशंकित हैं। जिसके लिए गत 21 जुलाई, 2021 को सीएम धामी की प्रथम कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए थे। जिनमें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित किये जाने, मूल जनपदों में वापसी करने तथा मानदेय 15 से 25 हजार रूपये करने की मांगें शामिल थीं।
उन्होंने कहा कि आज दो माह का समय बीत जाने के बावजूद भी मानदेय के बिंदु को छोड़कर पद सुरक्षित तथा मूल जनपद वापसी को लेकर कोई शासनादेश आज की तारीख तक जारी नही हुआ है। जिस कारण समस्त अतिथि शिक्षक अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं। जिस कारण प्रदेश के कार्यकारिणी द्वारा दो दिवसीय बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। यदि मांगे पूरी नही होती तो दूसरे चरण में आंदोलन को उग्र रूप भी दिया जा सकता है। धरने में तमाम अतिथि शिक्षक सम्मलित हुए।