किच्छा । ऊधम सिंह नगर में उत्तर प्रदेश से जीएसटी चोरी कर प्रतिदिन लाखों रुपए की ईट सप्लाई करने का गोरखधंधा किया जा रहा है। लाखों रुपए की जीएसटी चोरी करते हुए ईट भट्टे मालिकों द्वारा खुलेआम यूपी से उत्तराखंड में ईटों की सप्लाई की जा रही है । राज्य कर विभाग की टीमों ने उधम सिंह नगर के किच्छा सहित तमाम स्थानों पर ईंट सप्लायर के यहां छापामार कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने करीब 11 लाख रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी करने का मामला पकड़ लिया। उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में बिना ई- वे बिल के ईंट सप्लायर हर माह लाखों रुपए की जीएसटी चोरी कर रहे हैं।
जीएसटी के एसटीएफ प्रभारी डिप्टी कमिश्नर रजनीश सच्चिदानंद के नेतृत्व में उधम सिंह नगर जिले के तमाम क्षेत्रों में एक साथ कार्यवाही की गई। विभागीय टीम द्वारा कई टीम बनाकर उधम सिंह नगर के किच्छा, रुद्रपुर, खटीमा व काशीपुर में एक साथ छापामार अभियान चलाया गया । कार्यवाही के दौरान किच्छा में पुलभट्टा थाना अंतर्गत यूपी बॉर्डर पर 32 ट्रक तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर जांच की गई, जिसमें किसी के पास भी ई-वे बिल नहीं मिला। इन सभी के खिलाफ जीएसटी की धारा 130 के तहत पेनल्टी की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार यूपी से उत्तराखंड में ईट लाने वाले वाहन चालकों द्वारा टैक्स बचाने के लिए फर्जी नामों से दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड उपयोग किया जा रहा था ।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
ईंट सप्लाई करने वाले लोगों तथा भट्टा मालिकों द्वारा प्रशासन को गुमराह कर लाखों रुपए की जीएसटी चोरी किए जाने की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी। नियमों के अनुसार 50 हजार से अधिक कीमत का सामान लाने पर ई-वे बिल नही लगता है, इसी नियम का फायदा उठाकर ईट सप्लायर द्वारा लगातार टैक्स चोरी करने का काम किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान टीम ने करीब 120 वाहनों के कागजों की जांच की जिसमें 32 वाहन बिना दस्तावेज उत्तराखंड में व्यापार करते पकड़े गए।
कार्रवाई के दौरान विभाग को लगभग 11 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।
जीएसटी के एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट रुड़की को ईट की गुणवत्ता जांचने के लिए भेजा जाएगा, ताकि जिन सप्लायरों ने दोयम दर्जे की ईंट दिखाकर टैक्स चोरी की है, उन पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि जीएसटी की चोरी को लेकर टीम द्वारा पूरे जिले में कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा एक साथ जिले के कई शहरों में कार्यवाही किए जाने से ईट सप्लायर तथा भट्टा मालिकों में हड़कंप मच गया है ।