विजेताओं को मिले पदक
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी : हल्द्वानी के कटघरिया स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया। इस आयोजन में नन्हे खिलाड़ियों ने अपने उत्साह और खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूल की प्रधानाचार्या भावना मेहता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अनिवार्य
समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल प्रशिक्षक सौरभ गौड़ ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “खेल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। विद्यार्थियों के जीवन में खेल एक मुख्य भूमिका निभाते हैं, जिससे उनमें टीम वर्क और नेतृत्व की भावना जागृत होती है।”
प्रतियोगिताओं के परिणाम: इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
दो दिनों तक चली विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चों ने कड़ा मुकाबला किया। प्रमुख प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:
- 100 मीटर दौड़: रंजना बर्निया और अंकित पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- शटल रेस: दिव्यांश ने अपनी चपलता दिखाते हुए जीत हासिल की।
- हर्डल रेस (बाधा दौड़): लक्षिता ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।
- क्रेब रेस: गर्वित बल्लभ विजेता रहे।
- कोन रेस: वैभव ने बाजी मारी।
- लंबी कूद: सागर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विद्यालय का स्टाफ और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीमती हेमा पंत, ललिता मेहरा, दिव्या रावत, नेहा जोशी, हिमानी पांडे, मोनिका आर्य, गीता पांडे, मनीष भट्ट और पूनम उप्रेती सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

