AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा : महतगांव, जोशीखोला, पोखरखाली से मिले कोरोना पॉजिटिव, ग्राफ गिरा पर खतरा अभी टला नही, पढ़िये पूरी ख़बर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। आज यहां 06 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें 1-1 पॉजिटिव केस भैंसियाछाना और द्वाराहाट से, 04 हवालबाग से हैं। जिनमें 02 महतगांव, 01 जोशीखोला और 01 पोखखाली से हैं। उल्लेखनीय है कि यहां वर्तमान में केवल 98 एक्टिव केस बताये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 1589 है, जिनमें से 1486 स्वस्थ हो चुके हैं। अलबत्ता इतना कहा जा सकता है कि यदि सरकारी आंकड़ों को देखें तो कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। इसके बावजूद आज की तारीख में भी कोरोना का खतरा टला नही है, क्योंकि आज की तारीख तक उत्तराखंड में 669 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें अल्मोड़ा के भी कई लोग शामिल हैं। इसलिए सावधान रहना अब भी जरूरी है।