Udham Singh NagarUttarakhand

काशीपुर में सीएम धामी का भव्य रोड शो, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

काशीपुर | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में नगर निगम प्रांगण में मुख्यमंत्री धामी ने 100 करोड़ रुपये की लागत की विकासीय योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी।

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित स्टेडियम में बने हैलीपेड से कार द्वारा महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। महाराणा प्रताप चौक से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रोड शो के माध्यम से ढोल नगाड़ों की थाप और पार्टी के कार्यर्ताओं और पदाधिकारियों तथा आम जनता के द्वारा स्वागत करने के साथ नगर निगम पहुंचे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोक सभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट, नगर निगम महापौर दीपक बाली मौजूद रहे। नगर निगम में लगे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

इसके बाद भजन गायक शुभम तिलकधारी के बाद दिव्यांग बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मंच पर मौजूद नगर निगम के महापौर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा अन्य मौजूद लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया। मंच पर मौजूद नगर निगम के पार्षदों के द्वारा बड़ी फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी दी। सांसद अजय भट्ट ने केवीआर से धनौरी, परमानंदपुर तक सड़कों का निर्माण, नगर निगम के 17 वार्डों में पार्क, सड़क, विद्युत, पानी का निर्माण, काशीपुर में सर्किट हाउस का निर्माण, गिरीताल में पैदल व साइकिल मार्ग का निर्माण, जीजीआईसी काशीपुर के मुख्य बाजार से ननगर निगम को स्थानांतरित कर सड़क को चौड़ीकरण किये जाने की मांग की। नगर निगम महापौर दीपक बाली ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनरोद्धार करने, टांडा तिराहे पर सभी प्रशासनिक कार्यालय निर्माण, गिरी सरोवर को सुन्दरीकरण करने, जीजीआईसी को पूर्ण रूप से राज्य का सरकारी स्कूल में बदलने की मांग की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार जनहित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा काशीपुर नगर निगम के आसपास की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है। जिसका लाभ काशीपुर की जनता को मिलने जा रहा है। यह योजनाएं आने वाले समय में काशीपुर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान करने वाली है।

उत्तराखंड : सोने नहीं देती थीं जुड़वा नवजात बेटियां, मां ने तकिए से मुंह दबाया फिर चुन्नी से घोंट दिया गला

दुःखद खबर : सुहागरात की रात दूल्हा-दुल्हन की मौत; कमरे में दोनों के शव मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती