मुख्य अतिथि कुनाल रोहिला बोले – बच्चों के लिए होगी बेहद उपयोगी
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत – मिशन इंटर कॉलेज सभागार में रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच डॉ. विनीता खाती की पुस्तक “बाल गणित विज्ञान वाटिका” का भव्य विमोचन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और गणमान्यजनों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया।

🎓 “विद्यार्थियों के लिए सहज और उपयोगी पुस्तक” – कुनाल रोहिला
मुख्य अतिथि, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। डॉ. खाती ने कठिन विषयों को सहज शैली में प्रस्तुत कर बच्चों की जिज्ञासा और समझ को आसान बनाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छावनी क्षेत्र में आयोजित शैक्षिक और सहगामी गतिविधियों में डॉ. खाती का सहयोग लिया जाएगा।
✍️ विशिष्ट अतिथियों के विचार
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने पुस्तक और लेखिका की सराहना करते हुए कहा कि बाल साहित्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
डॉ. जया पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान और साहित्य का संगम बेहद जरूरी है।
प्रो. अनिल जोशी ने लेखिका को अपनी शिष्या बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
नगर पालिका चेयरमैन अरुण रावत, छावनी सभासद मोहन नेगी और अतुल अग्रवाल ने डॉ. खाती को बहुआयामी व्यक्तित्व बताते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
📰 “बाल साहित्य को चाहिए नया दृष्टिकोण” – विमल सती
समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी विमल सती ने कहा कि आज बाल साहित्य सिमट रहा है। बच्चों के लिए साहित्य लिखते समय उनकी रुचि और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने डॉ. खाती की पुस्तक को बच्चों के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका बताया।
🌸 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समाँ
कार्यक्रम की शुरुआत राजूहा गाड़ी की छात्राओं और अन्य विद्यार्थियों के स्वागत गीत और समूह नृत्य से हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभागार में उत्साह का वातावरण बना दिया। संचालन शिक्षिका श्रीमती ज्योति साह ने किया।
🙏 अतिथियों का सम्मान
डॉ. विनीता खाती और संजय खाती ने अतिथियों का बैज अलंकरण व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
👥 समारोह में मौजूद रहे ये गणमान्य
समारोह में कई शिक्षाविद्, चिकित्साधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख थे –
डॉ. संजय श्रीवास्तव (चिकित्साधिकारी), सुनील मसीह, अमित शर्मा, दीपक बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, शोभा बोरा, नीना वर्मा, विमला बिष्ट, देवेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र पंत, गौरव भट्ट, अध्यापक हरीश फुलोरिया, जगदीश उपाध्याय, जे.सी. अधिकारी, बीआरसी राम सिंह जनी, जूहा शिक्षक संघ के विनोद बिष्ट, शिक्षिका गीता जोशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ और अभिभावक मौजूद रहे।

