विधायक सुरेश गढ़िया ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। तहसील कांडा अंतर्गत सानीउडयार क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय मां भद्रकाली महोत्सव का भव्य शुभारंभ कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

महोत्सव की शुरुआत मां भद्रकाली मंदिर से सानीउडयार स्थित महोत्सव स्थल तक निकाली गई कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा पहला दिन
महोत्सव का शुभारंभ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। मां भद्रकाली महोत्सव समिति के अध्यक्ष केवलानंद पांडेय ने अपनी टीम के साथ सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन दरपान सिंह एवं नरेंद्र राठौर ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख दीपा देवी एवं जिला पंचायत सदस्य सरोज आर्या विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। विधायक सुरेश गढ़िया ने अपने संबोधन में कहा कि मां भद्रकाली मंदिर क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था का केंद्र है और दूसरे वर्ष आयोजित हो रहा यह महोत्सव समिति की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
मानसखंड मंदिर श्रृंखला में जुड़ेगा भद्रकाली मंदिर
विधायक ने घोषणा की कि मां भद्रकाली मंदिर को मानसखंड मंदिर श्रृंखला से जोड़ा जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालय निर्माण की मांग भी रखी, ताकि युवाओं को अध्ययन की बेहतर सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर हीरा सिंह कर्म्याल, गोविंद लाल, निर्मल शाह, अजय चंदोला, सतीश कुमार, नरेंद्र राठौर, कुंदन धामी, दरपान सिंह, राजेंद्र सिंह, हीरा बल्लभ जोशी, संतोष रौतेला, नारायण सिंह धामी, गौरव को पंत, ग्राम प्रधान होशियार धामी, भगवान सिंह, महेंद्र बोरा, अजय कुमार, हरीश डसीला, अनिल रौतेला, कुंदन बोरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

