Almora News: किसानों बांटी उन्न​तशील बीजों व नई कृषि तकनीकों की जानकारी, हवालबाग में लगा भव्य किसान मेला, अन्नदाता को सुखी रखना प्राथमिकता—सांसद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकिसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने के साथ ही उन्हें उन्नतशील बीज व नई तकनीकों के उपकरण मुहैया कराना केंद्र व…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने के साथ ही उन्हें उन्नतशील बीज व नई तकनीकों के उपकरण मुहैया कराना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अन्नदाता को सुखी रखना का प्रयास सदैव रहना चाहिए।

यह बात सांसद अजय टम्टा ने आज विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के हवालबाग प्रक्षेत्र में आयोजित किसान मेले में कही। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नतशील बीज व नई तकनीक युक्त कृषि यंत्र मुहैया कराकर किसानों की आय दुगनी की जा सकती है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यही विजन है कि 2022 तक किसानों की आय को दुगना किया जाय। उन्होंने किसानों से देश-दुनिया की नई तकनीकों के बारे में जानकारी लेने व रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के विशेष प्रयासों की जरूरत है।

किसान मेले में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि किसान ही अन्नदाता है और उसे हमेशा सुखी रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को अनेक कृषि यंत्र सब्सिडी के माध्यम से दिए जा रहे हैं। मेले के माध्यम से उन्नत किस्म के बीज दिए जा रहे हैं, ताकि अच्छी उपज हो और वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकांत ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य किसानों को संस्थान द्वारा विकसित नई तकनीक, बीज एवं उन्नत कृषि यत्रों की जानकारी मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा इस वर्ष गेहूॅ की दो नवीन प्रजातियॉ विकसित की गयी हैं, इनमें वीएल गेहूॅ 214, वीएल गेहूॅ 3004 शामिल है।

किसान मेले में चार उन्नतशील किसानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद व विधानसभा उपाध्यक्ष ने मेले में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। वहीं संस्थान द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। मेले में निदेशक शीतजल मात्स्यिकीय अनुसंधान निदेशालय भीमताल डा. प्रमोद कुमार पाण्डे, ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी, पूर्व निदेशक जेसी भट्ट, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डेय सहित 04 जनपदों के किसानों ने हिस्सा लिया। संचालन कुशाग्र जोशी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *