मोटाहल्दू न्यूज़ : ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया को मिला अपना फर्नीचर, खुशी में किया वृक्षारोपण

मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत पदमपुर देवालिया के ग्रामवासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि आज तक ग्रामवासियों को अपने निजी समस्याओं के लिए अधिकारियों…

मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत पदमपुर देवालिया के ग्रामवासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि आज तक ग्रामवासियों को अपने निजी समस्याओं के लिए अधिकारियों की खोज में एक स्थान से दूसरे जाना पड़ता था। क्योंकि यहां सुविधाओं के अभाव में अधिकारी कार्य नहीं कर पाते थे, अब उन्हें इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रशासनिक व्यय से ग्राम पंचायत सभागार के लिए फर्नीचर उपलब्ध हुआ है, अब हर शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी दोपहर 12:00 से 2:00 तक ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे, इस खुशी में यहां के ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी की ओर से वृक्षारोपण भी किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख हलद्वानी रूपा देवी व विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत संगठन अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने किया।

पदमपुर देवालिया के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि ग्राम वासियों के लिए खुशी की बात यह है की लगभग 35 हजार रुपए का प्रशासनिक व्यय से फर्नीचर उपलब्ध हुआ है जिसमें एक टेबल, 2 राउंड चेयर, 12 प्लास्टिक कुर्सियों के साथ एक अलमारी उपलब्ध हुई है, साथ ही वृक्षारोपण कर पाखड़ व अन्य पौधे लगाए गए हैं, ग्राम प्रधान जोशी की ओर से ब्लाक प्रमुख को पंचायत भवन के मरम्मत कार्य व अन्य समस्याओं के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा है। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कहा पंचायत भवन की वाक्य में स्थिति बहुत खराब है जल्दी ही क्षतिग्रस्त छत को ठीक कराने का कार्य किया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने कहां की हमें आज के समय में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ व साफ हो सके। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधान रंजीत सिरोही ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी हेम आर्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, रिंकू नेगी, सचिन जोशी, प्रकाश कबड़ाल, दीपू जोशी, सन्दीप पांडे, प्रीति बिष्ट, कमला कबड़ाल, भुवन चन्द्र पांडे, पंकज सेन, मेहताब, बंटी जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *