किच्छा/ शांतिपुरी। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम आनंदपुर स्थित गोला स्टोन क्रशर में चोरी से अवैध भण्डारण करने की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम विवेक प्रकाश व खनन उपनिदेशक डा. अमित गौरव की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी कर दोषी पाये गये गोला स्टोन को अनिश्चित काल के लिए सीज कर दिया है। छापेमारी के लिए जैसे ही जिला प्रशासन व खनन विभाग की टीम ग्राम आनंदपुर स्थित गोला स्टोन पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गयी। टीम ने स्टोन में पहुंचते ही स्टाक व सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु कर दिया। जांच में पता चला कि मुख्य गेट व आफिस रूम की सीसीटीवी फुटेज अस्पष्ट एवं बीच-बीच में कटी हुई मिली। जिसे जानबूझ कर चोरी से अवैध भण्डारण करने की नियत से डिस्टर्व किया गया प्रतीत होने पर संबंधित स्टोन प्रतिनिधि गुलवीर सिंह व परमजीत सिंह को अवैध उपखनिज भण्डारण करने का दोषी मानते हुए छापामार टीम ने तत्काल स्टोन क्रशर को अनिश्चित काल के लिए सीज कर दिया । जिसके बाद टीम ने पास के सुभम स्टोन क्रशर, गुरुनानक स्टोन व
तराई स्टोन में छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से विना रांयल्टी उपखनिज निकासी करने व निकासी के तीन से चार घंटे देरी से उपखनिज ढोते पाये जाने पर कुल चार वाहनों को सीज किया गया है। छापामार टीम में एसडीएम विवेक प्रकाश, खनन उपनिदेशक डा. अमित गौरव, तहसीलदार एमएस बिस्ट व पटवारी अरिंदर कौर मौजूद रहे।
एसडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि लंबे समय से स्टोन क्रशरों में चोरी-छिपे अवैध भण्डारण करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर की गयी छापेमारी में यह साबित होने पर संबंधित स्टोन क्रशर को व चार उपखनिज वाहनों को तत्काल सीज कर दिया है। छापेमारी की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
खनन उपनिदेशक डा. अमित गौरव ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ स्टोन क्रशरों व चोरी से अवैध खनन कर्ताओं की मिली भगत से स्टोनों में अवैध भण्डारण करने का काम किया गया है। भविश्य में इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
किच्छा ब्रेकिंग : अवैध खनन सामग्री के भंडारण पर आनंदपुर का गौला स्टोन क्रशर सीज
किच्छा/ शांतिपुरी। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम आनंदपुर स्थित गोला स्टोन क्रशर में चोरी से अवैध भण्डारण करने की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम विवेक प्रकाश व…