सितारगंज न्यूज़ : गदरपुर और सितारगंज चीनी मिल शुरू कराए सरकार, आप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने गदरपुर और सितारगंज चीनी मिल तत्काल शुरू करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर 15 दिन में सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना की वजह से किसानों और मजदूरों असर पड़ा है। हजारों लोगों का रोजगार छीन गया है। ऐसे में युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्काल सितारगंज और गदरपुर चीनी मिल तत्काल शुरू कराई जाए। इसके अलावा किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान भी सरकार करे। कहा कि अगर 15 दिनों में उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 15 दिन बाद सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रवीण कुमार, सोप्रित सिंह भाटिया, बिशन दत्त जोशी, गंगा सिंह कुंवर, शंकर सिंह रावत, कुँवर सिंह राणा, मोहन सिंह नेगी, पुष्पेन्द्र कुमार, अब्दुल कादिर, नीरज कुमार, बबलू खान आदि मौजूद रहे।