कानपुर नगर। राष्ट्रीय जन पार्टी ने तत्काल सरकार से शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। पार्टी नेता पंकज सिंह ने सरकार से यह मांग करतें हुए कहा कि ऐसे आपदा के समय जब सरकार और समूचा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में शराब बिक्री का निर्णय घातक साबित हो सकता है। शराब बिक्री से न सिर्फ लोगों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की अधिक संभावना हो सकती है इस दौरान लोगों का सामाजिक, पारिवारिक, आर्थिक प्रकरण भी प्रभावित होगा। साथ ही पंकज सिंह ने कहा कि शराब पीने वाले लोगों से भी शराब पीने एवं क्रय करने में सावधानी बरतने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया जाए है।
सरकार शराब की बिक्री को तत्काल बंद करे : पंकज सिंह राजपा अध्यक्ष
RELATED ARTICLES