देहरादून। राज्य सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइड लइन जारी कर दी हैं। प्रदेश में 21 सितम्बर से नई शतो्रं के साथ कुछ और काम काज शुरू हो सकेंगे। सोशल डिसटेंसिंग का हर हाल में ख़याल रखना होगा। बाहरी प्रदेश से आने वाले लोगों को स्मार्टसिटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण अनिवार्य
रूप से कराना होगा। आते समय बार्डर चेकपोस्ट पर सभी दस्तावेज चेक भी कराने होंगे। मॉल, मार्केट, धार्मिक संस्थानों को शर्तों के साथ अनुमति मिलेगी।
विवाह स्थल भी 21 के बाद खुल सकेंगे लेकिन वहां सौ लोगों से ज्यादा की भीड़ नहीं जुटाई जा सकेगी। अंतिम संस्कार में भी अब पहले से निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग जा सकेंगे। फिलहाल 30 सितम्बर तक स्कूल, कॉलेज बंद ही रहेंगे। 21 सितम्बर के बाद कक्षा 9 से 12 वी तक के छात्र स्कूल आ सकेंगे। लेकिन स्कूल ऐसा करने से पहले परिजनों अनुमति लेंगे। इन संस्थानों में 50% टीचिंग स्टाफ़ को बुलाया जा सकता है। 21 के बाद प्रदेश में आईटीआई भी खुल सकेंगी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : सरकार ने जारी की अनलॉक 4 की एसओपी, बीस पृष्ठों पर दिया गया है विवरण, पढ़ें खास बातें
देहरादून। राज्य सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइड लइन जारी कर दी हैं। प्रदेश में 21 सितम्बर से नई शतो्रं के साथ कुछ और…