मोटाहल्दू : दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने में डबल इंजन की सरकार फेल – कांग्रेस कार्यकर्ता

मोटाहल्दू/हलदूचौड़। बरेली रोड़ के कांग्रेसजनों ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुनः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाएं जाने…

मोटाहल्दू/हलदूचौड़। बरेली रोड़ के कांग्रेसजनों ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुनः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाएं जाने पर कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार प्रकट करते हुए पूर्व कैविनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर पहुंच कर एक बैठक के माध्यम से हरीश रावत से दूरभाष पर पूर्व मंत्री दुर्गापाल ने बात कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई दी। बैठक में सभी वक्ताओं ने रावत को बधाई देते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने उत्तराखंड को विशेष महत्व देते हुए हरीश रावत के साथ पुरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया, वहीं देवेन्द्र यादव को उतराखंड़ का प्रभारी बनाये जाने पर उनका स्वागत किया।

वक्ताओं ने कहा कि हरीश रावत के दिशा-निर्देशन व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेयश व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व व उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के मार्ग दर्शन में कांग्रेस पार्टी को भाजपा की ड़बल इंजन सरकार की नीतियों व मुख्यमंत्री त्रिवेद्र रावत की बड़ी सोच से अब परचुन राशन की दुकान पर शराब भी मिलेगी गांव वालों को अब तो उत्तराखंड का भला होना पक्का है।

मजबूती मिलेगी वही कांग्रेसजनों ने भाजपा ड़बल इंजन सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में बेरोजगारी बड़ी है, जब कि भाजपा ने 2014 के लोक सभा चुनावों में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार व 15 लाख रु खाते धारकों के खातों में भेजने व किसानों का कर्जा माफ करने की बात की थी इनके सभी वादे झूठे साबित हुए वही अब मोदी सरकार कांग्रेस सरकारों के जमाने में स्थापित रेलवे स्टेशनों, रेलवे लाईनों, हवाई अड्डो, एलआईसी के साध ही सभी उधोगों को बेच रही है।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

वही उतराखंड़ राज्य में भाजपा सरकार जो त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में काम करती रही है पूरी तरह फेल है। इस दौरान पूर्व कैविनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर कपिल, उमेश चंद्र कबड्वाल, कैलाश चंद्र दुम्का, राजेंद्र दुर्गापाल, कैलाश बमेटा, डॉ. बालम बिष्ट, रमेश तिवारी, दयाकिशन बमेटा, प्रधान रमेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ राजेंद्र बिष्ट, पूर्व डायरेक्टर यू सी डी ऐफ भगवान सिंह धामी, बी ड़ी खोलिया, हरीश बिस्ट, ब्लाक मोहन राणा, सुरेश कबड्वाल, घनानंद भट्ट, ललित तिवारी, हरिओम आर्या, चन्र्द प्रकाश, मथुरादत्त भट्ट, सुरेश कबडाल, नारायण सिह काक्री, हरीश बमेटा राजा धामी मौजूद थे।

One Reply to “मोटाहल्दू : दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने में डबल इंजन की सरकार फेल – कांग्रेस कार्यकर्ता”

  1. ये सरकार पास ही कब थी इतीहास गवाह है की जब ये सरकार आई तब तब गरीबौं का चुल्हा बुझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *